HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीधार में आयोजित लाधी महोत्सव का समापन, बलदेव सिंह तोमर रहे मुख्यातिथि

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई(कंवर ठाकुर): डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए विश्व भर में ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर, पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता दलीप सिंह राणा का गृह क्षेत्र खेलकूद में दशकों से आगे रहा है। नैनीधार क्षेत्र में कुश्ती और कबड्डी का सालों से प्रचलन रहा है, क्षेत्र के कई युवा ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई(कंवर ठाकुर): डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए विश्व भर में ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर, पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता दलीप सिंह राणा का गृह क्षेत्र खेलकूद में दशकों से आगे रहा है। नैनीधार क्षेत्र में कुश्ती और कबड्डी का सालों से प्रचलन रहा है, क्षेत्र के कई युवा कबड्डी के क्षेत्र में राज्यस्तरी खिलाड़ी रहे है, तथा दर्जनों युवाओं ने स्पोर्ट्स कोटे से विभिन्न विभागों में नोकरियों भी भी पाई है।

नैनीधार में पिछले 25 वर्षों से लाधी महोत्सव जा रहा है, नवयुवक मण्डल नैनीधार द्वारा इस वर्ष भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने वाली कबड्डी खेलकुद प्रतियोगिता की सिल्वर जुबली मनाई है। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में उपाध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति हिमाचल प्रदेश बलदेव सिंह तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है।

नैनीधार में आयोजित लाधी महोत्सव का समापन, बलदेव सिंह तोमर रहे मुख्यातिथि

मुख्यातिथि बलदेव सिंह तोमर ने बताया कि शिक्षक दिवस के रूप मनाया जाने वाला लाधी महोत्सव को नवयुवक मंडल ने एक बड़ा टूर्नामेंट बना दिया है, उन्होंने प्रतियोगिता को बड़ा करने के लिए मैदान व क्लब भवन के लिए सांसद निधि दिलाने का आश्वासन दिया तथा भविष्य में इस प्रतियोगिता को जिला स्तरीय प्रतियोगिता घोषित करने की बात कही, ताकि खेलकूद क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके। 

क्लब के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट के 25 वर्ष पूरे होने पर कमेटी ने सिल्वर जुबली पर मण्डल ने अंडर 19 वर्षीय पुरुष प्रतियोगिता को शुरू करने का निर्णय लिया , इससे पहले जिला शिमला, उत्तराखंड व शिलाई क्षेत्र के गांव से एक टीम प्रतियोगिता में भाग लेती रही है, जबकि इस वर्ष से 19 वर्ष तक के युवाओं की टीमों ने ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।

क्लब उपाध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर, सचिव गोविंद ठाकुर व क्लब सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष अंडर 19 वर्षीय पुरुष ग्रामीण की 20 टीम तथा कबड्डी वरिष्ट ग्रामीण की 20 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। अंडर 19 वर्गीय कबड्डी प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 700रु तथा वरिष्ट ग्रामीण स्तर के लिए 2100रु रखा गया था।

उन्होंने बताया कि अंडर 19 वर्ष वर्गीय प्रतियोगिता के लिए क्लब की तरफ से 11000रु धन राशि व ट्राफी तथा द्वतीय 5000रु व ट्राफी तथा कबड्डी वरिष्ट ग्रामीण विजेता टीम के लिए प्रथम इनाम 41000 रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता के लिए 21000 व ट्रॉफी रखा गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पहुँची सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, तीन दिन की प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों को लगभग सभी मैचों में रोमांच देखने को मिला है।

अंडर 19 वर्ष ग्रामीण स्तर प्रतियोगिता में नैनीधार प्रथम तथा टिक्कर (हरिपुरधार) की टीम दूसरे स्थान पर रही, कबड्डी वरिष्ट ग्रामीण स्तर में शखोली टीम प्रथम स्थान पर तथा नैनीधार की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लयेर का खिताब  हिमाचल कबड्डी टीम के लिए खेल चुके शखोली टीम के खिलाड़ी उमेश शर्मा के नाम रहा।

समापन सामारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतितिथि रजत सिंह तोमर, प्रधान ग्राम पंचायत झकण्डो भादर सिंह क्लब सदस्य व सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।