HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

देवभूमि पर चढ़ा भोले का रंग, शिवरात्रि पर कांवड़ियों की धूम

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

ऋषिकेश। ऋषिकेश पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है। तमाम गंगा घाटों से लेकर हाईवे और शहर की कॉलोनियों तक में कांवड़ यात्री ही नजर आ रहे हैं। खराब मौसम के बीच कई राज्यों से पहुंचे कांवड़ यात्रियों पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति सिर चढ़कर बोल रही है।

बोल बम, बम-बम के जयकारों और डाक कांवड़ के डीजे पर शिवभजनों की गूंज के सिवाय कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा है। बीते 11 दिनों से चल रही कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है।

अब पवित्र गंगाजल लेकर शिवभक्त अपने ईष्ट शिवालय की ओर बढ़ रहे हैं। शिवरात्रि से एक दिन पूर्व शुक्रवार शाम से पंजाब, हरियाणा से आये डाक कांवड़ के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

बड़े वाहन और बाइक पर शिवभक्त डाक कांवड़ के साथ हाईवे पर लौटते भी दिख रहे है। लेकिन अब मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद से आने वाली डाक कांवड़ पहुंचने का सिलसिला जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नीलकंठ महादेव मंदिर में शुक्रवार शाम 4 बजे तक पौड़ी प्रशासन कांवड़ यात्रियों का आंकड़ा 40 लाख पार करने का दावा कर रहा है।

--advertisement--

कांवड़ियों की वजह से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पूरी तरह पैक हो रखा है। हाईवे की दोनों लेन पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आने वाले कांवड़ वाहनों की वजह से हाईवे पर लगातार जाम लग रहा है। अब दोपहिया वाहन से आने वाले कांवडियों की संख्या बढ़ गई है।