बिलासपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने बिलासपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश के दोनों प्लांट्स को बंद करने के पीछे केंद्र सरकार का हाथ बताया है.
सुरजीत ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही अडानी ग्रुप के दो सीमेंट प्लांट बंद हो गए जिससे साफ होता है कि भाजपा द्वारा सत्ता हारते ही जनता से प्लांट बंद कर बदला लिया जा रहा है। साथ ही सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने से हजारों लोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा है और उनके आर्थिक हालात खराब हो रहे हैं।
मगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुप्पी साधे बैठी है। वहीं सुरजीत ठाकुर ने सीमेंट कंपनी प्रबंधन द्वारा सीमेंट के दाम बढ़ाना चाहती है जिसका ठीकरा वह ऑपरेटर्स के माल ढुलाई भाड़े को बढ़ाने की मांग पर डालना चाहती है। मगर ऑपरेटर्स की मांग जायज है और प्रदेश सरकार को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ तुरन्त उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं सुरजीत ने जल्द ही दोनों सीमेंट प्लांट ना खोले जाने पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक ऑपरेटर्स व स्थानीय जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।