चंबा : जिला के जनजातीय उपमंडल पांगी के किलाड-सेचू संपर्क मार्ग पर जिप्सी के गहरे नाले में जा गिरने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वाहन में सवार एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है,जबकि दो लोग नाले के तेज बहाव में बह कर लापता हो गए हैं। पुलिस व ग्रामीण नाले में बहे लोगों की तलाश को लेकर सर्च ऑपरेशन छेड़े हुए हैं फिलहाल नाले में बहे लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हिल्लूटवान से सेचु की और आ रही जिप्सी सेचू पुल के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। देर रात हुई दुर्घटना का पता गुरुवार सवेरे लग जब लोगों ने नाले में वाहन को गिरा पाया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन आरंभ किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन में सवार एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया, जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है।
उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने पांगी के सेचू नाले में गिरने से तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मृतकों में तेनजिन गाफल सुपुत्र श्री अमरजीत गांव हिल्लुटवान डाकघर उदीण तहसील व थाना पांगी, बलबीर पुत्र सुनबीर गांव हिल्लुटवान डाकघर उदीण तहसील व थाना पांगी, देवी चन्द पुत्र प्रभदयाल गांव व डाकघर सेचु शामिल है।