HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

महिला कबड्डी टीम की कप्तान का घर लौटने पर ढोल-नगाडो से हुआ भव्य स्वागत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई (कंवर ठाकुर): महिला कबड्डी टीम की कप्तान का घर लोटने पर ढोल-नगाडो से भव्य स्वागत किया गया। शिलाई बाजार वाई पॉइंट से महिला कबड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी, पुष्पा राणा, अंजू ठाकुर, सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा खुली जीप मे विश्राम गृह परिसर तक पहुचे। जहां ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई (कंवर ठाकुर): महिला कबड्डी टीम की कप्तान का घर लोटने पर ढोल-नगाडो से भव्य स्वागत किया गया। शिलाई बाजार वाई पॉइंट से महिला कबड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी, पुष्पा राणा, अंजू ठाकुर, सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा खुली जीप मे विश्राम गृह परिसर तक पहुचे। जहां होनहार बेटियों के अभिभावकों, उपमण्डल स्तरीय प्रशासन, राजनैतिक दलों के मण्डल अध्यक्षों, स्थानीय पंचायत प्रधान, चूड़ेश्वर सेवा सिमिति, हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब, व्यापार मण्डल भाजपा मण्डल महिला मोर्चा की अध्यक्षा व क्षेत्र भर से स्वागत के लिए पहुचे सैंकडो लोगों ने फुल- मालाओं से भव्य स्वागत किया।

कप्तान रितु नेगी ने बताया कि माता-पिता, कुल देवी-देवता, गुरुजनों व् जनता के आशीर्वाद से एतिहासिक जीत मिली है। गोल्ड जितने के बाद घर लौटने पर कबड्डी एसोसिएशन व् क्षेत्र की जनता द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने “खेलो इण्डिया” की शुरुआत के बाद खेलों को बढ़ावा मिलने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि शिलाई की कई बेटियों ने दुर्गम परिस्थियों के बाबजूद अनेको कठिनाइयों को पार कर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल है। दुर्गम क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं के लिए प्रदेश सरकार व् केन्द्र सरकार को शिलाई में गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल खोलना चाहिए।  उन्होंने यूवाओं को कड़ी मेहनत करने व् माता-पिता को खेल में रूचि रखने वाले बच्चों का सहयोग करने की बात कही।

पुष्पा राणा ने सम्मान कार्यक्रम में अपनी कामयाबी का राज खोले। कामयाबी का सबसे बड़ा श्रेय वर्तमान में शिलाई भाजपा मण्डल अध्यक्ष इन्दर ठाकुर को दिया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम इन्दर ठाकुर ने खेलों के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया। खेलो में मिलने वाले मान -सम्मान का ज्ञान कराया, जिसके बाद माता-पिता के सहयोग व स्कूल, हॉस्टल मे कोच के सानिध्य में कामयाबी का इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने सभी युवाओं से खेलों को बढ़ावा देकर नशे से मुक्त करने का आह्वान किया है।

सम्मान कार्यक्रम में भारतीय टीम  कप्तान के पिताजी भवान सिंह ने जन संबोधन में बेटी की ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त की तथा भारत को पहली बार 100 पदक का आंकड़ा गोल्ड मैडल के साथ पूरा करने की जीत का सबसे बड़ा श्रेय स्वर्गीय पीईटी हिरा सिंह ठाकुर को दिया। उन्होंने बताया कि घर की इकलोती बेटी को इतनी दूर हॉस्टल भेजने के लिए बिलकुल इंकार कर दिया था। लेकिन उनकी जिद ने और बेटी के हुनर ने दुनिया भर में मान बढ़ाया, जिससे उन्हें आज अपनी बेटी पर फक्र हो रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों का पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया है।