HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

टूटा अंकिता और मुन्नवर का भाई-बहन वाला रिश्ता, प्यारा मुन्ना बन गया फट्टू, कायर और डरपोक

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली। जब कंटेस्टेंट्स को टीमों में बांट दिया गया था, टास्क के दूसरे पार्ट के शुरू होने से पहले मसाले, बाल्टियां और सबकुछ छिपाने को लेकर उनमें भारी विवाद हो गया। ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली। जब कंटेस्टेंट्स को टीमों में बांट दिया गया था, टास्क के दूसरे पार्ट के शुरू होने से पहले मसाले, बाल्टियां और सबकुछ छिपाने को लेकर उनमें भारी विवाद हो गया। इसके बाद मुनव्वर, अभिषेक, मन्नारा और अरुण को बिग बॉस ने आर्काइव रूम में बुलाया। उन्हें दो क्लिप दिखाई गईं, एक टास्क से जहां विक्की, अंकिता, आयशा और ईशा ने उन्हें मिर्च पाउडर डालकर प्रताड़ित किया। और दूसरी क्लिप इस बारे में थी कि विक्की और उनकी टीम ने सबकुछ कैसे छिपाया और उन्होंने चीजें कहां छिपाईं।

इसके बाद Bigg Boss ने टीम ए को ऑप्शन दिया कि उन्हें क्या करना चाहिए। दो ऑप्शन थे, पहला बिग बॉस उन्हें सारा राशन वापस दे देंगे और उन्हें 30 मिनट में अपने विरोधियों को हराना होगा। या दूसरा ऑप्शन, जहां वे गलत होने के आधार पर टीम को हारा हुआ घोषित कर सकते हैं। अंकिता और ईशा को यकीन था कि मुनव्वर और उनकी टीम दूसरा ऑप्शन चुनेगी क्योंकि उन्हें पता था कि मुन्ना और उनकी टीम उन्हें नहीं हरा सकती।

‘बिग बॉस 17’ प्रोमो

अब Bigg Boss 17 के नए प्रोमो में हमने देखा कि कैसे अंकिता ने मुनव्वर को खूब ताना मारा कि उन्होंने उनके साथ ऐसा क्यों किया।। वह कहती हैं- डरपोक मुन्ना, फट्टू मुन्ना, कायर मुन्ना। वह जो कह रही हैं उस पर मुनव्वर ध्यान नहीं देते और इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो जाता है। अंकिता ने कहा- यही तुम्हारी हकीकत है, जब मन्नारा तुम्हारे लिए हर वक्त रोती थी, आज मुझे इसका एहसास हो रहा है। तू कितना घटिया इंसान है। मुनव्वर इस पर हंसते हुए कहते हैं- बहुत तड़प रहे हैं, तड़पने दो।

ईशा और मन्नारा की हुई तू-तू-मैं-मैं

दूसरी ओर, ईशा ने मन्नारा पर चिल्लाते हुए कहा- तू मुनव्वर के साथ रहके टू टाइमिंग हो गई है क्या? मन्नारा कहती हैं- क्या तुम पागल हो गए हो? ईशा ने जवाब दिया- मेको पागल मत बोल, रापट पड़ेगा, फालतू बात नहीं करना। अंडिसर्विंग गर्ल, फाइनल में पहुंच गई।

मुनव्वर को भाई मानती थीं अंकिता

बता दें कि अंकिता और मुनव्वर शुरू से ही दोस्त थे। उनके बीच एक मजबूत रिश्ता था और अंकिता हमेशा उन्हें अपना भाई मानती थीं। हालांकि, टॉर्चर टास्क के बीच हुए इस टकराव के बाद मुनव्वर का ऐसा रवैया देखकर अंकिता हैरान रह गईं। इसी के बाद से ही दोनों के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !