HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

त्रिलोकपुर में स्थित माता बालासुंदरी के चढ़ावे में हुए घोटाले के मामले में प्रशासन ने बिठाई जांच

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन: सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता बालासुंदरी मंदिर के चढ़ावे में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने जांच बिठा दी है। प्रशासन ने इसके लिए बाकायदा एक जांच कमेटी का गठन किया है। यह जांच कमेटी सहायक आयुक्त के ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन: सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता बालासुंदरी मंदिर के चढ़ावे में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने जांच बिठा दी है। प्रशासन ने इसके लिए बाकायदा एक जांच कमेटी का गठन किया है। यह जांच कमेटी सहायक आयुक्त के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच कर 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम को सौंपेगी।

ग्रामीणों की तरफ से मंदिर के चढ़ावे को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। एक माह के भीतर मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

गत सोमवार को त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने इस संबंध में एक शिकायत डीसी सिरमौर को सौंपी थी। इसके बाद पत्रकारवार्ता में ग्रामीणों ने माता बालासुंदरी मंदिर के खजाने में करीब 100 करोड़ की हेराफेरी के गंभीर आरोप मंदिर न्यास समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाए। ग्रामीणों का आरोप था कि श्रद्धालुओं की ओर से दान में चढ़ाई गई नकदी सहित सोना-चांदी, डॉलर आदि भी नए-नए तरीके इजात करके निकाले गए हैं। 7-8 सालों से अधिकारियों व कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से ही करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देने के आरोप लगाए गए। 

ग्रामीणों का कहना था कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए तो मंदिर के खजाने से करीब 100 करोड़ रुपए की हेराफेरी सामने आ सकती है। लिहाजा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की है।