HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shillai में आवारा कुत्तों का आतंक, लगातार बढ़ रहे कुत्तों के काटने से मामले

By Sandhya Kashyap

Published on:

Shillai

Summary

Shillai : आवारा कुत्तों से परेशान लोगों को जल्द मिलेगी राहत, प्रशासन उठाएगा ठोस कदम अंजु बाला/ शिलाई : Shillai विधानसभा के शिलाई कस्बे में आवारा कुत्तों का खौफ जारी है। आवारा कुत्ते लगातार बाजार में लोगो, महिलाओं और बच्चों को शिकार बना रहे है। Shillai प्रशासन को शिकायत करने के ...

विस्तार से पढ़ें:

Shillai : आवारा कुत्तों से परेशान लोगों को जल्द मिलेगी राहत, प्रशासन उठाएगा ठोस कदम

अंजु बाला/ शिलाई : Shillai विधानसभा के शिलाई कस्बे में आवारा कुत्तों का खौफ जारी है। आवारा कुत्ते लगातार बाजार में लोगो, महिलाओं और बच्चों को शिकार बना रहे है। Shillai प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी आवारा कुत्तों का समाधान नहीं हो रहा है।

स्कूली बच्चों सहित लोगों का आना जाना हुआ दुश्वार, कुत्ते झुड़ो में कर रहे है हमले

शिलाईधार की नाया क्लोनी, सबला क्लोनी, मैन बाजार, अस्पताल रोड मार्किट, सहित समूचे कस्बे में कुत्तों के खौफ से लोग परेशान है। आवारा कुत्ते बाजार में महिलाओं और बच्चों को अपना शिकार बना रहे है। यह कुत्ते झुड़ों में एकत्रित होकर हमला करते है। जिससे स्कूली बच्चों का आना-जाना दुश्वार हो रहा है।

Shillai में आवारा कुत्तों का आतंक, लगातार बढ़ रहे कुत्तों के काटने से मामले

प्रशासन को शिकायत देने के बाद भी नही हो रहा समाधान, संबंधित विभाग पर उठ रहे मानव सुरक्षा के सवालशिलाई बाजार की महिलाओं ने एसडीएम शिलाई, पशु चिकित्सक शिलाई के साथ संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायतें की कर ली है। लेकिन प्रशासन  आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू नहीं कर पाया है।

Also Read : Shillai में हादसों को न्यौता देता खाद्य आपूर्ति विभाग का गोदाम, अनियंत्रित ट्रक ने निजी भवन की सीढ़ियों के साथ गाडी को मारी टक्कर 

अभी तक प्रशासन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन भी नहीं कर पाया है और उन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाए, ऐसी व्यवस्था प्रशासन नहीं कर पाया है जिसकी वजह से लोग लगातार आवरा कुत्तों के शिकार हो रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसडीएम का आश्वासन, जल्द मिलेगी शिलाई को आवारा कुत्तों के हमले से राहत

एडीएम Shillai सुरेंद्र मोहन ने कहा कि आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल पाएगी। संबंधित विभाग से इस बारे संबंध स्थापित किए जा रहे है।

महिलाएं सौंप चुकी है ज्ञापन 

संजना, किरण, सरिता, ऊमा, किरण, मोनिका, पिंकी राधा, अतरो देवी, मनीषा सहित दर्जनों महिलाओं ने एसडीएम शिलाई और पशु चिकित्सा अधिकारी शिलाई को उपरोक्त मामले में  शिकायत पत्र सौंपा है।