HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंडः प्रदेशभर में गुलदार की दहशत, पांच साल के बच्चे पर किया हमला

By Alka Tiwari

Published on:

guldar

Summary

पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। अभी घटना रुद्रप्रयाग से सामने आई है। जहां गुलदार ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया। फिलहाल बच्चे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पांच साल के बच्चे पर किया हमला मिली जानकारी ...

विस्तार से पढ़ें:

पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। अभी घटना रुद्रप्रयाग से सामने आई है। जहां गुलदार ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया। फिलहाल बच्चे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पांच साल के बच्चे पर किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग के खलिया गांव में एक गुलदार ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म हैं।

घरों में ही दुबकने को मजबूर हुए ग्रामीण

बता दें कि 71 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र वाले पर्वतीय जिलों में पिछले कुछ समय में गुलदार की दहशत बढ़ गई है। गुलदार घात लगाकर पालतू पशुओं, महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है। गुलदार की दहशत के चलते लोग अपने घरों पर दुबकने को मजबूर हैं। कई बच्चे इस वजह से स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।