HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

भारत, पाकिस्‍तान के इलाकों में तापमान 47-50 डिग्री सेल्सियस के बीच

By Sushama Chauhan

Published on:

grmi ka mosam

Summary

Temperature between 47-50 degree Celsius in areas of India, Pakistan

विस्तार से पढ़ें:

राजस्‍थान के कई इलाके दिन के समय पूरी तरह से सूनसान दिखाई दे रहे हैं, भारत, पाकिस्तान में कई इलाके ऐसे हैं जहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार है

दिल्‍ली: भारत हो या पाकिस्‍तान या फिर कोई दूसरा देश, इन दिनों गर्मी के मारे सभी का हाल बेहाल है। धरती पर कई जगह ऐसी हैं जहां का तापमान झुलसा देने वाला  है। ogimet.com के ताजा आंकड़े इस बात की तस्‍दीक कर रहे हैं। इस वेबसाइट के आंकड़े द्वारा एकत्रित किए गए आंकड़ों से लिए गए हैं। 

भारत और पाकिस्‍तान की 15 जगहों का तापमान दिया गया है। इसमें पांच जगह पाकिस्‍तान की हैं तो दस जगह भारत की हैं। इन आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक तापमान पाकिस्‍तान के जकोबाबाद में रिकार्ड किया गया है। यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भी पाकिस्‍तान का सीबी है, जिसका तापमान 49 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। तीसरे नंबर पर इस लिस्‍ट में भारत के राजस्‍थान का गंगानगर है।

यहां पर 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। चौथे नंबर पर फिर पाकिस्‍तान का ही नाम है। यहां के नवाबशाह में तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पांचवें नंबर पर इस लिस्‍ट में भारत के नौगांग का नाम आता है जहां का तापमान 48  डिग्री सेल्सियस है। छठे नंबर पर शामिल पाकिस्‍तान के पादइदान और रोहिरी में भी इतना ही तापमान रिकार्ड किया गया है।

  

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !