Team India : T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था राहुल द्रविड़ का कार्यकाल
Team India के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान किया है। गौतम गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।
Also Read : http://Team India
बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है। द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था। हालांकि उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, मगर बीसीसीआई ने बढ़ा दिया था।
गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से कार्यभार संभालेंगे, जहां टीम इंडिया 27 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले 3 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। गौतम गंभीर तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कोच होंगे। जय शाह ने पहले ही कहा था कि अलग-अलग कोच नहीं नियुक्त किए जाएंगे। गौतम गंभीर का कार्यकाल 3.5 साल का होगा।