HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिक्षकों ने मांगों को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की नारग इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर सांसद सुरेश कश्यप को एक मांग पत्र सौंपा है। इस मांग पत्र में शिक्षा खंड नारग से जुड़ी कई समस्याओं को शिक्षकों द्वारा उठाया गया है शिक्षक संघ ने सांसद सुरेश कश्यप से मांग की है कि नारग शिक्षा खंड में रिक्त पड़े जेबीटी शिक्षक के 37 पदों को जल्द भरा जाए ।

संघ का कहना है कि शिक्षकों की कमी के चलते यहां पढ़ाई प्रभावित हो रही है और शिक्षा खण्ड का एक स्कूल तो ऐसा है जो प्रतिनियुक्ति के सहारे चल रहा है। शिक्षकों का यह भी कहना है कि शिक्षा खंड नारग में प्री प्राइमरी कक्षाएं भी मौजूदा में जेबीटी शिक्षक पढ़ा रहे हैं ऐसे में यहां अन्य कक्षाओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

शिक्षक संघ का यह भी कहना है कि शिक्षा खंड अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक ग्रेड – 2 व वरिष्ठ सहायक के 2 पद साथ ही लिपिक के 4 पद भी रिक्त पड़े हैं जिसे सीधे तौर पर कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नारद इकाई के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।