HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बेंच पर बैठे-बैठे ही बर्बाद हो जाएगा टैलेंट, अर्जुन तेंदुलकर के साथ आखिर हो क्या रहा है

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर पिता की टीम मुंबई के लिए डेब्यू के लिए लंबा इंतजार किया। बात बनते नहीं देख गोवा का रुख किया और डेब्यू मैच की पहली पारी में सेंचुरी जड़ते हुए अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबर की। अब इंडियन प्रीमियर लीग ...

विस्तार से पढ़ें:

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर पिता की टीम मुंबई के लिए डेब्यू के लिए लंबा इंतजार किया। बात बनते नहीं देख गोवा का रुख किया और डेब्यू मैच की पहली पारी में सेंचुरी जड़ते हुए अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबर की। अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी कुछ वैसा ही होता दिख रहा है। 3 सीजन से वह टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अपने पहले मैच का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने इस सीजन के अपने ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं दिया।

बेंच पर बैठे-बैठे ही बर्बाद हो जाएगा टैलेंट, अर्जुन तेंदुलकर के साथ आखिर हो क्या रहा है

कप्तान रोहित शर्मा की टीम में 3 लिस्ट-ए मैच में 3 विकेट लेने वाले अरशद खान थे। नेहल वढेरा और रितिक शोकीन को जगह मिली, लेकिन अर्जुन इम्पैक्ट प्लेयर के लिए जारी प्लेयर्स की लिस्ट में भी जगह नहीं बना सके। यह फैंस के लिए थोड़ा अजीब रहा। इसमें कोई शक नहीं है कि अर्जुन स्टार पिता के बेटे हैं, लेकिन इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह परफॉर्म नहीं कर सकते हैं।

अहमदाबाद टेस्ट में भारत के खिलाफ वनडे अंदाज में सेंचुरी जड़ने वाले कैमरून ग्रीन कब आए और कब चले गए पता ही नहीं चला। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया, जबकि 5 रन बनाए। 17 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में टीम से जुड़े ग्रीन का हाल देखकर सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे कि ग्रीन के 5 रन ठीक हैं तो अर्जुन में क्या कमी है?

सोशल मीडिया पर अर्जुन को टीम में शामिल नहीं करने को लेकर फैंस इसे महान सचिन की रिस्पेक्ट से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ का तो मानना है कि जिस तरह अर्जुन ने मुंबई रणजी टीम को छोड़ा वैसे ही उन्हें मुंबई इंडियंस को छोड़ देना चाहिए। वैसे अगर ऐसा होता है तो यह हैरान करने वाला नहीं होगा।

पिछले दो सीजन में बेंच पर बैठकर धैर्य की परीक्षा देने वाले अर्जुन तेंदुलकर को लेकर मुंबई इंडियंस का प्लान क्या है इस बारे में तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच मार्क बाउचर ही बता सकते हैं, लेकिन हर कोई उन्हें अगले मैच में खेलते देखना चाहता है। हालांकि, मुंबई इंडियंस का मूड ऐसा दिख नहीं रहा कि अर्जुन को मौका मिलेगा। अगर वह एक और मैच बेंच पर बैठकर बिताएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !