अखण्ड भारत टीम/नई दिल्ली :- टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान पर जीत हासिल कर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं है। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है, भारत की इस शानदार जीत पर दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी मानना है कि कप्तान विराट कोहली ने अपनी कई गलतियों को सुधारा है, यह बात उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बताई है।
इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। चार साल के बाद अश्विन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आए है। इससे भारतीय गेंदबाजी को धार मिली। अश्विन जैसे क्रिकेटर को प्लेइंग-11 में शामिल न करना बड़ी भूल थी। इस बार विराट ने अपनी यह भूल सुधार ली, नतीजा इंडिया टीम ने मैच में शानदार जीत हासिल की है।
दोषी ने कहा कि पिछले मैच में रोहित शर्मा जैसे दिग्गज ओपनर को नंबर तीन पर भेजाना गलत फैसला था। जिससे रोहित का आत्मविश्वास टूटा था। इस मैच में उन्हें दोबारा ओपनिंग मिली और उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की है। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत की पटकथा लिख दी।
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह तभी खुलेगी जब अफगानिस्तान की टीम 7 नवंबर को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड को हराएगी। अफगानिस्तान ने जिस तरह का खेल भारत के खिलाफ दिखाया उससे तो यह काम काफी मुश्किल लगता है। हालांकि, अगर अफगान स्पिनर्स उस मैच में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेल गए तो कुछ भी हो सकता है।