HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

नाहन : सुरेश कश्यप और डा. बिन्दल ने संयुक्त रूप से किए 32.91 करोड़ के शिलान्यास और 9.67 करोड़ के उदघाटन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन में संयुक्त रूप से करीब 32.91 करोड़ के शिलान्यास और 9.67 करोड़ के उदघाटन किए। इन योजनाओं में तहसील भवन, सड़क, पेयजल, बिजली, सामुदायिक भवन, पार्क और शूटिंग रेंज आदि कार्य शामिल हैं।

नाहन शहर में विभिन्न स्थानों पर जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार बहुत ही शानदार ढंग से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विकास की नई इबारत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लिखी गई है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य संपन्न हुए हैं। जो कार्य कांग्रेस 60-70 सालों में नही ंकर पाई वह कार्य जयराम ठाकुर सरकार ने पांच साल में ही कर दिए हैं।  

डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार से हमने जो मांगा उन्होंने हमें सब कुछ दिया। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में लगातार विकास और जनसेवा के कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। हमारा नाहन क्षेत्र आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है।

सेना क्षेत्र से गुजरने वाली बनोग-धारक्यारी-कांशीवाला सड़क का जिक्र करते हुए डा. बिन्दल ने कहा कि इस सड़क के लिए जहां लोगों को दशकों तक इंतजार करना पड़ा वहीं हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि नाहन पंचायत क्षेत्र और कैंट एरिया के लोगों की यह सड़क लाईफ लाईन की तरह है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए नाहन से लेकर शिमला और शिमला से लेकर दिल्ली तक लंबी लड़ाई लडी है। उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार का भारत के राष्ट्रपति से इस सड़क की स्वीकृति दिलवाने के लिए आभार जताया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन में तहसील का भवन काफी पुराना हो गया था जिसका आज हमने 2.49 करोड़ ़ रुपये की लागत से शिलान्यास किया। इस भवन के बनने से जहां यहां कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा वहीं क्षेत्र की जनता को भी बहुत लाभ होगा।

--advertisement--

डा. बिन्दल ने कहा कि 29.55 करोड़ रुपये की बिजली परियोजना से नाहन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में बहुत बड़ा सुधार होगा जिसका आज शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र में 16 केवीए, 25 केवी के 240 नये टांसफारमर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 15 किलोमीटर के लगभग पुरानी एलटी लाइनें बदल कर एयर बंच केबल डाली जाएगी। लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए एलटी लाईनों को एचटी लाईनों में बदला जाएगा तथा घरों के समूहों के लिए अलग-अलग टांसफारमर लगाए जाएंगे।

  डा. बिन्दल ने कहा कि 5.50 करोड़ रुपये की लागत से कांशीवाला दो-सड़का से पहला फीडर बिक्रमबाग दूसरा जाबल का बाग सुरला तथा तीसरा फीडर रामाधौण के लिए निकाला गया है, जिस कार्य का आज उदघाटन किया गया है।

  डा. बिन्दल ने 5.85 करोड़ रुपये की नाहन वाटर सप्लाई कार्य सुधार योजना के शिलान्यास कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि खैरी उठाउ पेयजल योजना में करीब 4500 मीटर पाईप बदल कर नई पाइपें डाली जाएंगी इसके साथ ही नाहन शहर के अंदर पेयजल आपूर्ति वितरण की पाइपों को भी बदला जाएगा। इसके अलावा खैरी में 4 तथा बोगरिया में दो नये टयूबवैल लगाए जाएंगे।

  डा. बिन्दल ने नाहन श हर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए नाहन और क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षगण, आर.आर शर्मा, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य, विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।