HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सुरेश भारद्वाज ने बालूगंज में किया 3 करोड़ 35 लाख से निर्मित अग्निशमन केन्द्र भवन का लोकार्पण

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को बालूगंज में 3 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। इस अग्निशमन केन्द्र में दमकल कर्मियों के लिए सभी आधुनिक एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। प्रदेश सरकार ने अभी तक 27 करोड़ 45 लाख 90 हजार रुपये की 19 अग्निशमन केन्द्रों, उप अग्निशमन केन्द्रों, अग्निशमन चौकियों के कार्यालय भवनों और रिहायशी भवनों के निर्माण पर खर्च की जा रही है, ताकि आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

इस बारे में जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अग्निशमन केन्द्र बद्दी, मंडी, पांवटा साहिब तथा अग्निशमन चौकी जयसिंहपुर, बैजनाथ के कार्यालय भवनों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। उप अग्निशमन केन्द्र गोहर, अग्निश्मन नुरपूर, कालाअंब, नगरोटा बगवां, टाहली वाल व रिहायशी भवन नालागढ़, कुल्लू, मण्डी व धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इसके अलावा अग्निशमन केन्द्र रामपुर, उप अग्निशमन केन्द्र केलांग, देहरा व बिझड़ी के कार्यालय भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। बताया कि राज्य सरकार द्वारा 34 नए अग्निशमन वाहनों को खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा विभिन्न श्रेणियों के तहत 358 नए पद सृजित किए गए हैं।