सुंदरनगर : विधानसभा चुनाव के दौरान लगाई गई आदर्श आचार संहिता की अनुपालन करते हुए फ्लाइंग स्क्वायड टीम-1 के अधिकारी विक्रांत शर्मा की अगुआई में BBMB कॉलोनी पुलिस टीम के सहयोग से अहमदाबाद गुजरात नंबर का वाहन 2 लाख की अस्पष्टीकृत नकदी के साथ पकड़ा गया। चुनाव आयोग के नियमानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा आगे की उचित कार्रवाई की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमानुसार 50 हजार से अधिक की नकदी अपने साथ लेकर न चले। यदि 50 हजार से अधिक की नकदी किसी भी व्यक्ति के पास पकड़ी जाती है तो उसे उचित स्पष्टीकरण एवं प्रमाण देना अनिवार्य होगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के सफल संचालन के लिए चुनाव आयोग ने फ्लाइंग स्क्वायड/स्टेटिक सर्विलांस टीमों का भी गठन किया है जो चुनाव व आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रख रही है।