HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिखर सम्मेलन : पहले दिन भारत सरकार के वैज्ञानिक विभागों, 29 विदेशी प्रतिनिधियों व 30 भारतीय विशेषज्ञों ने भाग लिया

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

धर्मशाला : अंतररारष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में प्रदेश सरकार की ओर से देश-विदेश के मेहमानों के लिए आयोजित किए गाला डिनर में मौसम खराब होने के चलते सीएम सुखिवंदर सिंह सुक्खू शामिल नहीं हो पाएंगे। जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते सीएम को हेलिकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। संभावना है कि अब मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना, धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा या नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली में से कोई बतौर मुख्यातिथि गाला डिनर में शामिल होंगे। हालांकि, अभी प्रशासन को भी इसकी और सीएम के कल आने या न आने की कोई अधिकारिक जानकारी अभी नहीं है। गाला डिनर का आयोजन वीरवार को एचपीसीए में होगा।

20 अप्रैल को योग सत्र में भाग लेने के उपरांत प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे धर्मशाला के नरघोटा में चाय बागानों का दीदार करेंगे और बागान में चाय की पत्तियां चुनने का अनुभव भी लेंगे। वे मान टी फैक्टरी में चाय की प्रोसेसिंग जानने के साथ ही चाय के विविध फ्लेवर्स का टेस्ट भी लेंगे। उसके उपरांत वे कांगड़ा कला संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। कला संग्रहालय में हिमाचली कला-संस्कृति और शिल्प से रूबरू होने के साथ ही लाईव कांगड़ा पेंटिंग भी का भी अनुभव ले सकेंगे।

बताते चलें कि ऊर्जा संक्रमण के लिए इको-इनोवेशन पर जी 20 रिसर्च इनोवेशन एंड इनिशिएटिव गैदरिंग (आरआईआईजी) सम्मेलन 19 अप्रैल 2023 को धर्मशाला में संपन्न हुआ। सम्मेलन में भारत सरकार के विभिन्न वैज्ञानिक विभागों तथा संगठनों के कुल 29 विदेशी प्रतिनिधियों और 30 भारतीय विशेषज्ञों और आमंत्रितों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता डीएसटी सचिव और आरआईआईजी के अध्यक्ष डॉ श्रीवरी चंद्रशेखर ने की। रिसर्च इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग (आरआईआईजी) जी 20 फोरम की एक नई पहल है, जिसे 2022 में इंडोनेशियाई प्रेसीडेंसी के दौरान शुरू किया गया था। सम्मेलन में भाग लेने वाले जी 20 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में इंडोनेशिया, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, यूरोपीय संघ और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) शामिल हैं।