HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सुखराम चौधरी का सिरमौरी ताल में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, ऊर्जा मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

पांवटा साहिब : हिमाचल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही उम्मीदवारों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। आज पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रचार अभियान के दौरान सिरमौरी ताल समेत कई गांव में भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। 

सुखराम चौधरी ने बुधवार को सिरमौरी ताल में स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 5 वर्ष में किए गए विकास कार्यों को याद दिलाया। सुखराम चौधरी ने कहा कि भाजपा द्वारा महिलाओं को जहां निशुल्क गैस सिलेंडर दिए गए हैं वहीं निगम की बसों में 50 किराये में छूट की सुविधा भी दी गई है। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को 125 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुक्ति जा रही है जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को लाभ हो रहा है। इस दौरान सिरमौरी ताल समेत कई गांव में दर्जनों परिवार कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। 

सुखराम चौधरी ने कहा कि 5 वर्षों में भाजपा द्वारा रिकॉर्ड विकास किया गया है , जिसके चलते पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र कई मामलों में पूरे प्रदेश में टॉप पर है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनेगी और जिला सिरमौर की पांचों सीटें भाजपा की झोली में आएगी।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस अवसर पर प्रधान प्रेमा देवी, उप प्रधान दिनेश चौधरी, सुन्दर सिंह, जागीर राम, त्रिशला देवी आदि मौजूद रहे। 

--advertisement--