HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सुखराम चौधरी ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट,खोड़ोवाला में बनेगा मिनी सचिवालय

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुखराम चौधरी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट अगले 5 वर्ष के लिए जारी किया है। उन्होंने कहा कि पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने विकास के मामले में पांवटा साहिब में नया अध्याय लिखा है, लेकिन अगले 5 साल में गिरिपार में पंचायत ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुखराम चौधरी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट अगले 5 वर्ष के लिए जारी किया है। उन्होंने कहा कि पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने विकास के मामले में पांवटा साहिब में नया अध्याय लिखा है, लेकिन अगले 5 साल में गिरिपार में पंचायत गोरखुवाला के खोड़ोवाला में मिनी सचिवालय बनाया जाएगा। यहां एक बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के कार्यालय एक ही स्थान पर रह सके और विभिन्न विभागों से लोगो को एक ही स्थान पर सुविधा प्राप्त हो सके।

यमुना नदी के तट पर स्थित देई जी साहिबा मंदिर को सिटी आइकॉन के रूप में विकसित किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में जिस भी स्कूल में भूमि उपलब्ध हो सकती है, वहां पर बेहतरीन खेल मैदान बना कर दिया जाएगा। पांवटा साहिब नगर परिषद में आउट सोर्स पर कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को दैनिक भोगी श्रेणी में लाने का प्रयास करेंगे। हम हर पंचायत में जिम बनाने का काम करेंगे ताकि युवा फिट रह सके।

हम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक शत प्रतिशत पहुंचाएंगे। सिम्बलबाडा वन्य जीव क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या बढ़ाई जाएगी व जंगल सफारी शुरू की जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हर पंचायत में हमने सोलर लाइट व डस्टबीन लगाए हैं। पंचायतों में आवश्यकता अनुसार सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन लाइब्रेरी खोली जाएगी।

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बन रही है। यहां पर उनके टक्कर में कोई भी उम्मीदवार नहीं है। पिछले मुकाबले इस बार 15,000 से अधिक वोटों से जीत रहे हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल में भी भारतीय जनता पार्टी रिवाज बदलने जा रही है। इस बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है।