HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र Subathu से चौथे बैच के 307 अग्निवीर पास आउट

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Subathu : अग्निवीरों के 31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित

सोलन ज़िला के Subathu स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (जीटीसी) से आज चौथे बैच के 307 अग्निवीर सैन्य सार्थकता और गौरव का शानदार प्रदर्शन करते हुए पास आउट हुए। भारतीय गणराज्य के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले ये अग्निवीर अब भारतीय सेना की पहली और चौथी गोरखा राइफल्स की शानदार गोरखा बटालियनों में सम्मिलित होंगे।

14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र Subathu से चौथे बैच के 307 अग्निवीर पास आउट

इन बटालियनों का 200 से अधिक वर्षों का वीरता और बलिदान का समृद्ध और गौरवशाली सैन्य इतिहास रहा है।
14 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। यह पासिंग आउट परेड शारीरिक फिटनेस, युद्ध और फील्ड क्राफ्ट, शास्त्र और रणनीति में अग्निवीरों के 31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित की गई।

ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने अपने सम्बोधित में युवा अग्निवीरों को देश की सभी सीमाओं पर राष्ट्रीय और भारतीय सेना का झंडा ऊंचा रखने के लिये प्रेरित किया।

14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र Subathu से चौथे बैच के 307 अग्निवीर पास आउट

परेड के बाद आकर्षक पाइप बैंड प्रस्तुति और शानदार शारीरिक कौशल ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में 350 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें सेवारत कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, अग्निवीरों के माता-पिता और रिश्तेदार शामिल थे।

Also read : SUBATHU