HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

भविष्य में सफलता के लिए ‘ज्ञान’ अर्जित करें छात्र – संजय अवस्थी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सोलन : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में भविष्य की चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करने के लिए वास्तविक अर्थों में ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, अर्की में आयोजित कॉलेज फेस्ट (सृजन) एक युवा उत्सव समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।  

संजय अवस्थी ने इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने डिजिटल गेट व साईबर कैफे का लोकार्पण भी किया। मुख्य संसदीय सचिव ने 5जी नेटवर्किंग तकनीशियन कौशल पाठ्यक्रम  का शुभारम्भ भी किया।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है और ऐसे समय में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छे अंको के साथ सही जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तभी छात्र उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह पढ़ाई तक सीमित न रहें बल्कि भविष्य की चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए हर क्षेत्र का ज्ञान रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों द्वारा ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों की छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है जिससे वह हर क्षेत्र में अव्वल रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आशा जताई कि अन्य महाविद्यालय भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि आज के युवा कल के उत्तरदायी नागरिक हैं और हम सभी को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों व संस्कारों की जानकारी भी मिले।

संजय अवस्थी ने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में फाइन आर्ट्स की कक्षाएं आरम्भ करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने महाविद्यालय में मैदान के विस्तारीकरण और सभागार के निर्माण के लिए प्रारूप के अनुसार बजट के प्रावधान की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक के रिक्त पद को भरने का आश्वासन भी दिया।
मुख्य संसदीय सचिव ने आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर छात्रों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल, हस्त निर्मित उत्पाद, स्केच पेंटिंग आदि का अवलोकन भी किया और इन सब में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने छात्रों के कौशल की सराहना की। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--