HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सीसे स्कूल भरोग बनेड़ी में स्लैब टूटने से छात्र मलबे की चपेट में, एक गम्भीर रूप से घायल

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

अखण्ड भारत टीम/नाहन :- नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोग बनेड़ी में स्कूल भवन और स्कूल मैदान को जोड़ने वाला स्लेब टूट जाने से बड़ा हादसा हुआ है। जिसमे तीन बच्चे घायल हुए जब एक बच्चे की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।

सीसे स्कूल भरोग बनेड़ी में स्लैब टूटने से छात्र मलबे की चपेट में, एक गम्भीर रूप से घायल

प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्कूल मैदान के साथ स्कूल बिल्डिंग बनी है, जोकि काफी पुरानी बताई जा रही है, भवन में दखिल होने के लिए स्कूल मैदान से बिल्डिंग के दूसरे मंजिल के साथ स्लेब डला हुआ था, जिसको छात्र सहित शिक्षक आम रास्ते की तरह इस्तेमाल कर रहें थे, दोपहर के समय लंच टाइम के दौरान जमा 2 के छात्र और छात्राएं स्कूल से ग्राउंड की ओर जा रहे थे। अचानक दूसरी मंजिल के साथ ग्राउंड से जुड़ा स्लैब अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें राहुल, सौरभ, निधि, प्राची तथा सिद्धार्थ पांच बच्चे को स्लैब के मलबे ने अपनी चपेट में ले लिए।

सीसे स्कूल भरोग बनेड़ी में स्लैब टूटने से छात्र मलबे की चपेट में, एक गम्भीर रूप से घायल

दोपहर के समय खेल मैदान की तरफ जा रहें कुछ स्कूली बच्चे ठीक स्लेब के नीचे से गुजर रहें थे, अचानक हुई घटना के कारण दूसरी मंजिल की उचाई से मलबा छात्र -छात्राएं के ऊपर गिर गया। जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के अध्यापक व बच्चे ने स्लैब की चपेट में आए छात्रों को निकाल कर तुरंत निजी वाहन के माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज ले गए। जिसमें एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीसे स्कूल भरोग बनेड़ी में स्लैब टूटने से छात्र मलबे की चपेट में, एक गम्भीर रूप से घायल

नाहन मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ श्याम कौशिक को इस घटना की जानकारी साथ साथ ही स्कूल प्रवंधन द्वारा दे दी गई थी, सुचना प्राप्त होने पर उन्होंने पहले ही आपातकालीन व्यवस्था के लिए टीम को मुस्तैद कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सीसे स्कूल भरोग बनेड़ी में स्लैब टूटने से छात्र मलबे की चपेट में, एक गम्भीर रूप से घायल

स्थानीय लोगों की मने तो बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी है, तथा जो स्लैब टूटा है वह भी उतना ही पुराना बताया जा रहा है, स्कूल प्रबंधन द्वारा सरकार व प्रशासन को मेंटेनेंस के बारे में कई दफा कहा गया था तथा लिखत पत्र भी भेजे गए। लैकिन बच्चों की जान से किसी को कोई सोकार नहीं, लम्बे लॉकडाउन के बाद स्कूल पहुचे बेखबर बच्चे मलबे की चपेट में आ गए।

--advertisement--

सीसे स्कूल भरोग बनेड़ी में स्लैब टूटने से छात्र मलबे की चपेट में, एक गम्भीर रूप से घायल

मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ श्याम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घायल राहुल, सौरभ, निधि, प्राची तथा सिद्धार्थ को मेडीकल कॉलेज लाया गया है। घायल बच्चों में एक बच्चे को अधिक चोटे आई है, घायल बच्चों का भी उपचार किया जा रहा है ।