डेस्क: तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन मिचैंग आंध्रप्रदेश पहुंच गया है। यह तूफान 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा था। मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर 1 बजे आंध्र के नेल्लोर तट से टकरा गया। हवा 90 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। तूफान का अगले 3 घंटे तक असर रहेगा। साइक्लोन को लेकर आंध्र में हाई अलर्ट है। सरकार ने तिरुपति, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिमी गोदावरी और काकीनाडा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। 8 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 5-5 टीमें तैनात की गई है।
तमिलनाडु में तीन दिन तक भारी बारिश के बाद मंगलवार को बारिश में कमी आई। चैन्नई पूरी तरह पानी-पानी हो चुका है। बारिश से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। चैन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 16 घंटे बाद एक बार फिर ऑपरेशनल हो गया है। पानी भरने के बाद 70 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई थी।
चैन्नई में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री की मानें तो चैन्नई में 70-80 साल बाद पहली बार ऐसी बारिश हुई है। तूफान के कारण अब तक 204 ट्रेनें और 70 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात की गई है।
बारिश के कारण चैन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भर गया। एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया है। चैन्नई आने वाली उड़ानों को बेंगलुरु डायवर्ट किया जा रहा है। 70 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई है।