धर्मशाला : बीते कुछ दिनों से सत्याग्रह में जुटी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जीएस बाली की जयंती पर जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से प्रदेशव्यापी रोजगार संघर्ष यात्रा का आगाज कर दिया है। इस दौरान बेरोजगारों के लिए 6 वचन भी जारी किए गए। बारिश के बीच खचाखच भरे गांधी मैदान में आयोजित बाल मेले में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जुटा है।
प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, तेजिंदर पाल बिट्टू, गुरकीरत सिंह कोटली, राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, सुखविंदर सिंह सुक्खू व मुकेश अग्निहोत्री सहित हिमाचल प्रदेश के तमाम शीर्ष नेताओं ने एकजुटता दिखाई। तमाम नेताओं ने बेरोजगारी व अग्निपथ के मसले पर मोदी व जयराम सरकार को घेरा। अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी को वोट काटू पार्टी बताया।
रोजगार संघर्ष यात्रा कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाकर पूर्व मंत्री बाली के पुत्र रघुबीर सिंह बाली ने राजीव शुक्ला समेत तमाम शीर्ष नेताओं के सामने सियासी शक्ति किया। दस साल पहले 2012 में हिमाचल में पूर्व मंत्री दिवंगत जीएस बाली द्वारा निकाली गई रोजगार यात्रा का वृतचित्र दिखाकर सियासी ब्रांडिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाली के समर्थकों ने अपने नेता के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। बाली बार-बार जोशीले समर्थकों को शांत करते दिखे।