HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

इंदौर में खुली प्रदेश की पहली सिंगल विंडो, हाथों-हाथ होगा दिव्यांगों का काम

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

मध्यप्रदेश: नवाचारों के लिए लोकप्रिय इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने दिव्यांगों की परेशानियों को समझते हुए मंगलवार को तुरंत सिंगल विंडो शुरू करने के आदेश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद यह सिंगल विंडो आज से ही इंदौर कलेक्टर कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर शुरू कर दी गई है। नगर निगम और कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी दिव्यांगों की परेशानी पूरे सप्ताह सुनेंगे। सिंगल विंडो से दिव्यांगों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनेगा और आधार कार्ड और समग्र आईडी अपडेशन भी किए जाएंगे। दिव्यांग कृत्रिम अंगों के लिए भी यहां पर आवेदन कर सकेंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने यह भी आदेश दिए हैं की सिंगल विंडो शुरू करने के साथ ही जल्द दिव्यांगों के लिए पोर्टल भी शुरू किया जाए ताकि उन्हें कलेक्टर कार्यालय तक भी ना आना पड़े। इस पोर्टल की मदद से घर बैठे ही समग्र आईडी, आधार कार्ड अपडेशन और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने जैसे काम हो जाएंगे। साथ ही कृत्रिम अंगों के लिए भी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

20 फरवरी को दिव्यांगों की मदद के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जो दिव्यांग अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उन्हें अधिकारियों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभ दिलाया जाएगा। जो दिव्यांग रोजगार करना चाहते हैं उन्हें शहर की प्रमुख कंपनियों में नौकरियां दिलाई जाएंगी। शहर की इच्छुक कंपनियां भी इस रोजगार मिले के लिए आवेदन कर सकती हैं।