शिमला : एनपीए बंद किए जाने से खफा हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की बैठक शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल के साथ हुई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने एनपीए की अधिसूचना वापस लेने की मांग की।
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि यह कैबिनेट का फैसला है और सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी शिमला में नहीं हैं। लिहाजा उनके आने के बाद इस पर चर्चा होगी। मंत्री ने कहा कि इस पर अभी एक सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री को कहा है कि वे अपनी सांकेतिक हड़ताल सोमवार से जारी रखेंगे।
हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ के प्रेस सचिव डॉ. विकास ठाकुर ने कहा कि वे विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी जारी रखेंगे। इस दौरान डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर स्वास्थ्य संस्थानों में ड्यूटी दी।