HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

संगड़ाह में SDM समेत दर्जनों अधिकारियों के रिक्त पद भरने में प्रदेश सरकार नाकाम : नारायण सिंह

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

संगड़ाह (पूजा कपिला) : जनपद सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे अधिकतर विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण समूचे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता एवं प्रत्याशी नारायण सिंह ने प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सत्ता हासिल करने के उपरांत सरकार ने यहां पर कार्यरत अधिकारियों के तबादले तो कर दिए लेकिन उनके स्थान पर किसी अधिकारी की नियुक्ति ना कर के क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आए दिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संगड़ाह में उपमंडल अधिकारी एवं तहसीलदार, समेत खंड विकास अधिकारी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता के अतिरिक्त कृषि विभाग के विषय बाद विशेषज्ञ एवं उद्यान विभाग उद्यान प्रसार अधिकारी का पद कई वर्षों से रिक्त पड़ा है। इसके साथ-साथ महाविद्यालय संगड़ाह में प्रधानाचार्य के अलावा प्रमुख विषयों के प्रवक्ताओं के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं जिसमें विज्ञान संकाय में एक भी सहायक प्रोफेसर तैनात नहीं है।

उपमंडल अधिकारी का पद रिक्त होने से जहां 2 माह से ड्राइविंग लाइसेंस एवं गाड़ियों से संबंधित कार्य बंद पड़े है। वहीं पर लोक निर्माण विभाग में भी अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता न होने से विभागीय कार्य बाधित हो रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में उप स्वास्थ्य केंद्रों में 43 पद रिक्त होने के चलते 18 उप स्वास्थ्य केंद्र लगभग बंद ही पड़े हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की भोली भाली जनता को उठाना पड़ रहा है।

 हालांकि 1 माह पूर्व महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान स्थानीय विधायक ने घोषणा की थी कि यहां पर रिक्त पड़े पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा लेकिन अभी तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पद रिक्त ही चल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 नारायण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के उपरांत छोटे कर्मचारियों के साथ स्थानीय विधायक द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसके साथ संगड़ाह से विद्युत विभाग मंडल कार्यालय बंद करने तथा समुचित चुनाव क्षेत्र से अन्य कार्यालयों को बंद करने के लिए  स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है।  उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय विधायक द्वारा उपमंडल स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।                         

--advertisement--

 रेणुका के विधायक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके चुनाव क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी उन्हें है तथा हमारी सरकार रिक्त पड़े पदों की भरपाई के लिए कृतसंकल्प है।इस पर कार्य चल रहा है।