SSC CGL Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त ग्रेजुएट स्तरीय परीक्षा ने अपना आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है जो की 17727 पदों पर भर्ती निकाली गई है इसके आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल नोटिफिकेशन (SSC CGL Notification 2024) जारी कर दिया है। ऐसे में इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इसे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ इस भर्ती में 24 जून से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
SSC CGL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क रखा गया है एससी एसटी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए निशुल्क भर्ती है यह पेमेंट ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जाएगा।
SSC CGL Recruitment 2024: आयु सीमा
पद के आधार पर आयु सीमा 18-30 वर्ष, 20 से 30 वर्ष, 18-32 वर्ष या 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि 01 अगस्त, 2024 होगी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
एसएससी सीजीएल 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं कुछ पोस्ट के लिए खास योग्यता भी मांगी गई है। जैसे Junior Statistical Officer के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं/ ग्रेजुएशन में मैथ्य सब्जेक्ट में 60 मार्क्स होने जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी ने ग्रेजुएशन में Statistics की बतौर सब्जेक्ट पढ़ाई की हो।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीई) के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन दौर होगा। अधिसूचना में कंप्यूटर आधारित परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम का उल्लेख किया गया है।