HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

SSB परीक्षा: दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Alka Tiwari

Published on:

SSB-परीक्षा

Summary

SSB परीक्षा: श्रीनगर में हुई SSB कांस्टेबल की लिखित भर्ती परीक्षा में एक युवक को फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से कूटरचित दस्तावेज, फोटो सहित फर्जी प्रमाणपत्र मिले हैं। मामले को लेकर एसएसबी के अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है। SSB ...

विस्तार से पढ़ें:

SSB परीक्षा: श्रीनगर में हुई SSB कांस्टेबल की लिखित भर्ती परीक्षा में एक युवक को फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से कूटरचित दस्तावेज, फोटो सहित फर्जी प्रमाणपत्र मिले हैं। मामले को लेकर एसएसबी के अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है।

SSB परीक्षा

SSB भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था युवक

जानकारी के अनुसार श्रीनगर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि सोमवार को सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली की ओर से केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर में जल वाहक की परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ परीक्षा के पीठासीन अधिकारी एवं केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Navy Recruitment 2024: 8वीं पास के लिए नेवल डॉकयार्ड में 300 से ज्यादा निकली भर्ती, जाने आवेदन की अंतिम तिथि

आरोपी के पास से बरामद किए फर्जी दस्तावेज

तहरीर में कहा गया है कि रामबृज (24) पुत्र रामसेवक निवासी मध्य प्रदेश परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लेकर घुसा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रामबृज से मामले को लेकर पूछताछ की है। आरोपी के मोबाइल की जांच की गई जिसमें विभिन्न विभाग एसएसबी, बीएसएफ, आर्मी, सीआईएसएफ एवं अन्य के एडमिट कार्ड और कई किस्म के फोटोग्राफ एवं दस्तावेज पाए गए।

आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के अनुसार युवक गलत दस्तावेजों के आधार पर अपनी गलत पहचान बताकर अपने गलत दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हुआ था। जिसमें किसी गिरोह का होने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस इस मामले को संगठित अपराध मानकर इसकी जांच कर रही है। जिससे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।