HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

SRHvsMI: क्लासेन को रोकना होगी MI के लिए सबसे बड़ी चुनौती

By Alka Tiwari

Published on:

SRHvsMI

Summary

SRHvsMI: IPL 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों को उनके पहले मैच में अंतिम ओवर में क़रीबी हार मिली थी। SRHvsMI का यह मुक़ाबला SRH के घरेलू मैदान में SRHvsMI का यह मुक़ाबला SRH के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में ...

विस्तार से पढ़ें:

SRHvsMI: IPL 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों को उनके पहले मैच में अंतिम ओवर में क़रीबी हार मिली थी।

SRHvsMI

SRHvsMI का यह मुक़ाबला SRH के घरेलू मैदान में

SRHvsMI का यह मुक़ाबला SRH के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 11 में MI और नौ में SRH को जीत मिली है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े जिनका प्रभाव दिख सकता है।

CSKvsGT: चेन्नई ने 63 रनों से गुजरात को दी शिकस्त

SRH के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं क्लासेन ने

क्लासेन SRH के बल्लेबाज़ी क्रम का सबसे अहम और खतरनाक हिस्सा हैं। IPL 2023 से अंतिम पांच ओवरों में क्लासेन ने SRH के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं। क्लासेन ने इस दौरान 200 की स्ट्राइक-रेट से 208 रन बनाए हैं। उनके बाद SRH के लिए दूसरे सर्वाधिक रन अब्दुल समद (133) ने बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट 156.5 का रहा है।

अब तक सबसे प्रभावी रहे हैं क्लासेन

ख़ास तौर से स्पिनर्स के ख़िलाफ़ क्लासेन सबसे अधिक प्रभावी साबित हुए हैं। IPL 2023 से क्लासेन ने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 148.5 की अदभुत औसत और 192.9 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। क्लासेन के अलावा SRH के अन्य टॉप-7 बल्लेबाज़ों की बात करें तो इस अवधि में उन सभी ने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ केवल 23 की औसत और 124.5 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SRHvsMI: रोहित का पावरप्ले में रहा है अच्छा स्ट्राइक-रेट

SRHvsMI: बात अगर रोहित की करें तो सीज़न के अपने पहले मैच में रोहित ने पावरप्ले में 150 की स्ट्राइक-रेट से 24 रन बनाए थे। उनके 24 में से 22 रन बाउंड्री (चार चौके और एक छक्का) से आए थे। इससे पहले पिछले तीन सीज़न में रोहित का पावरप्ले में सबसे अच्छा स्ट्राइक-रेट 130.7 था जो पिछले सीज़न ही आया था।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।