डेस्क: अगर आप मार्वल स्टूडियोज की फेमस फिल्म ‘स्पाइडरमैन’ के फैन है तो आपके लिए गुड न्यूज है। फैंस ‘स्पाइडरैमन-4’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसको लेकर ही बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रोड्यूसर एमी पास्क ने मई 2023 में अनाउंसमेंट की कि टॉम हॉलैंड स्टारर स्पाइडर-मैन मूवी जरूरी थी, जबकि टॉम ने जून 2023 में कहा कि प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में है। MCU बॉस केविन फीगे ने टॉम के ‘स्पाइडरमैन-4’ को लेकर नया अपडेट दिया है। अपकमिंग मार्वल मूवीज के लिए एक इंटरव्यू के दौरान जब ‘स्पाइडरमैन-4’ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कहानी है। हमारे राइटर्स अभी इसके लिए ग्रैंड आइडियाज को पेपर पर उतारना शुरू कर रहे हैं।’
जनवरी 2024 तक ‘स्पाइडरमैन-4’ की ठोस रिलीज डेट अनिश्चित बनी हुई है। हालांकि, शुरुआती उम्मीदों के अनुसार ये जुलाई 2024 की तरफ इशारा कर रही हैं। हॉलीवुड SAG-AFTRA की स्ट्राइक के कारण फिल्म के निर्माण पर असर पड़ा था, जिससे कई मार्वल प्रोजेक्ट्स प्रभावित हुए। सोनी और मार्वल के बीच हाल ही में हुई चर्चा से पता चलता है कि 2024 में प्रोडक्ट पर काम शुरू होगा।
‘स्पाइडरमैन’ की अब तक जितनी भी फ्रेंचाइजी आई हैं, उनमें जो भी एक्टर स्पाइडरमैन का किरदार निभाता है, उसे काफी पसंद किया जाता है। खबरों की मानें तो ‘स्पाइडरमैन-4’ में टॉम हॉलैंड नजर आ सकते हैं। साथ ही ट्रायोलॉजी से पूरे ग्रुप को कास्ट किया जाएगा। इस ट्रायोलॉजी में Zendaya और Jacob Batalon भी हैं। बता दें कि टॉम हॉलैंड ने स्पाइडरमैन की तीन किश्तों में दमदार एक्टिंग की है। वो ‘स्पाइडरमैन-होम कमिंग’, ‘स्पाइडरमैन-नो वे होम’ और ‘स्पाइडरमैन-फार फ्रोम होम’ में नजर आ चुके हैं और उन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।