देहरादून में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए।
तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत
बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।
भारुवाला के रहने वाले हैं दोनों मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात बुल्लावाला पुल के पास एक तेज रफ्तार कार पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने यश और ऋषभ निवासी भारुवाला को मृत घोषित कर दिया।