HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चंपावतः कमान संभालते ही एस पी अजय गणपति ने किया अपनी टीम में फेर-बदल, पढ़िये पूरी खबर

By Alka Tiwari

Published on:

sp champawat ajay ganpati_

Summary

उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिले के नवागंतुक एसपी अजय गणपति ने कमान संभालते ही अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है। आपको बता दें कि इस सिलसिले में 2 निरीक्षक और 22 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। नए कप्तान ने ...

विस्तार से पढ़ें:

उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिले के नवागंतुक एसपी अजय गणपति ने कमान संभालते ही अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है। आपको बता दें कि इस सिलसिले में 2 निरीक्षक और 22 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

नए कप्तान ने नागरिक पुलिस के साथ ही पुलिस के विशेष जांच दल (एसओजी) व मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) में तैनात अधिकारियों के भी प्रभार बदले हैं। कुछ माह पहले पुराने एसपी के कार्यकाल में स्थानांतरित हुए कुछेक एसआई को भी नए स्थान पर भेजा गया है।

इनका हुआ तबादला

एसआई भुवन चंद्र आर्य एसएसआइ चंपवात की जिम्मेदारी से हटाकर चुनाव सेल प्रभारी बने हैं। थानाध्यक्ष रीठासाहिब रहे दीवान सिंह जलाल एसपी वाचक बनाए हैं। एसएस खड़ायत को साइबर सेल से हटाकर एएचटीयू में डाले गए हैं। चौकी प्रभारी मनिहारगोठ कैलाश जोशी को कोतवाली पंचेश्वर भेजा है, उनकी जगह देवीधुरा चौकी से नवल किशोर को मनिहारगोठ चौकी प्रभारी बनाया है। कोतवाली चंपावत में कार्यरत सोनू सिंह एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एएनटीएफ प्रभारी बनाए गए हैं।

किया गया फेरबदल

एसओजी में रहे ललित पांडेय, पुलिस लाइन में तैनात राजेश मिश्रा को कोतवाली चंपावत भेजा है। चौकी ठुलीगाड़ से अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी बाराकोट बनाया है। चौकी प्रभारी बैराज देवेंद्र सिंह बिष्ट थाना लोहाघाट भेजे हैं। चौकी प्रभारी बाराकोट हरीश प्रसाद अब चौकी प्रभारी बैराज होंगे। लोहाघाट थाने में कार्यरत कुंदन सिंह बोरा समन, रीट प्रभारी होंगे। लोहाघाट थाने में रहे हेमंत सिंह कठैत साइबर सेल प्रभारी होंगे। जितेंद्र सिंह बिष्ट बनबसा से टनकपुर भेजे गए हैं।

आठ महिला एसआई की जिम्मेदारी भी बदली

नाक्षी नौटियाल प्रभारी चुनाव सेल के बजाय अब पीआरओ व महिला सेल प्रभारी होंगी। सुमन पंत थानाध्यक्ष तामली से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाई गई हैं। राधिका भंडारी को बनबसा से पाटी भेजा है। टनकपुर से हटाई हिमानी गहतोड़ी देवीधुरा चौकी प्रभारी होंगी। सुष्मिता राणा लोहाघाट से बनबसा, मंदाकिनी राणा पंचेश्वर से टनकपुर भेजी गई हैं। चंपावत बाजार चौकी प्रभारी पिंकी धामी साइबर सेल में डाली हैं। अंजू यादव टनकपुर से लोहाघाट भेजी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अजय गणपति ने कही ये बात

मुख्य सचिव की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रम में जारी आदेश के आधार पर स्थानांतरण किए गए हैं। सभी से बिना प्रतिस्थानी के इंतजार किए नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। पूर्व में किए स्थानांतरण नए आदेश के अनुसार संशोधित समझे जाएंगे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।