सरकाघाट : उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत बकारटा में ससुराल गए दामाद की जलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला दिवाली से एक दिन पहले शनिवार की रात का है। शनिवार रात को नवीन कुमार को गंभीर हालात में उसके पिता ने सुसराल के आंगन से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहां से नवीन को मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर किया गया, लेकिन रविवार दिवाली के दिन नवीन की अस्पताल में मौत हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने नवीन के सुसराल पक्ष पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना स्थल से पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर पंचायत के गांव बडाल के प्रकाश चंद पुत्र महाजन राम ने बताया कि मेरा बेटा नवीन कुमार अपने ससुराल बकारटा गया हुआ था और शनिवार शाम को किसी ने फोन कर बताया कि आपका बेटा अपने ससुराल में अधजली अवस्था में आंगन में पड़ा है। जब नवीन का पिता बकारटा में बेटे के सुसराल पहुंचे तो नवीन आंगन में पड़ा हुआ था। पिता के अनुसार अस्पताल ले जाते समय नवीन ने रास्ते में बताया कि मुझ पर मेरी पत्नी पूजा ने तेल डाला है और सास ने आग लगाई है। आग लगाने के बाद ससुर व साले ने आंगन में फैंक दिया। सरकाघाट पंहुचाने पर डाक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए हमीरपुर के लिए रैफर कर दिया जहां नवीन ने रविवार को दम तोड दिया।
बताया जा रहा है कि नवीन ने अपनी मर्जी से पूजा से शादी की थी और शादी के बाद यह सभी घर मे इक्ट्ठे रहते थे। नवीन कुमार फरीदाबाद में शीशे की दुकान पर नौकरी करता था। करीब 1½ साल पहले नवीन का एक्सीडेंट हुआ था और नवीन घर आ गया था। उसके बाद ठीक होने पर नवीन ने नबाही सरकाघाट में अपनी शीशे की दुकान डाली थी, लेकिन दुकान नहीं चली। उसके बाद नवीन ने तीन-चार महीने के बाद दुकान बंद कर दी और नवम्बर माह 2022 में वद्दी नालागढ नौकरी करने के लिए चला गया । वहां पर शीशे की फैक्टरी में नौकरी पर लगा था। बेटे के वद्दी नालागढ़ जाने के 5/7 दिनों के बाद बहु पूजा अपनी बेटी दिशु के साथ अपने मायके सैण चली गई थी ओर तथा तब से मायके में ही रह रही थी। नवीन शनिवार को पूजा को मनाने ओर घर लाने के लिए अपने सुसराल गया था।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आईपीसी 302 ओर अन्य धाराओं में फिलहाल मामला दर्ज किया गया। मामले में अन्य पहलुओं को भी देखा जा रहा है।