HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सैनिक राकेश का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: हमीरपुर

Published on:

Follow Us

झंझयानी पंचायत के राकेश कुमार(38) लेह लद्दाख में तैनात थे, वह भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे, रविवार के दिन बीमारी के चलते उनका आकस्मिक निधन हो गया, सैनिक राकेश कुमार एक माह पहले ही छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर लौटे थे

सैनिक राकेश का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: हमीरपुर

हमीरपुर: लेह लद्दाख में तैनात भारतीय सैनिक राकेश कुमार की पार्थिव देह बुधवार सुबह हमीरपुर के झंझयानी स्थित उनके पैतृक घर पहुंची। परिवार के सदस्यों ने सारी रस्में निभाने, अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक शमशानघाट में सैनिक सम्मान के साथ पार्थिह देह का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एसडीएम बड़सर शशि शर्मा और पुलिस के जवान विशेष तौर पर उपस्थित रहे। झंझयानी पंचायत के जवान राकेश कुमार(38) लेह लद्दाख में तैनात थे। वह भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। रविवार के दिन बीमारी के चलते उनका आकस्मिक निधन हो गया। सैनिक राकेश कुमार एक माह पहले ही छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर लौटे थे।

रविवार को उपचार के दौरान उनका आर्मी अस्पताल में निधन हो गया। परिजन पिछले तीन दिनों से उनकी पार्थिव देह का इंतजार कर रहे थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से मंगलवार शाम तक उनकी पार्थिव देह घर नहीं पहुंची। बुधवार सुबह जैसे ही उनकी पार्थिव देह घर पहुंची तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। घर पर अंतिम दर्शनों और रस्में निभाने के बाद मृतक का पैतृक श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना और पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी। बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार जोकि पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे, बुधवार सुबह तड़के उनकी पार्थिव देह पैतृक घर पहुंची। क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने सैनिक राकेश कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है।