HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

 कोटद्वारः सिक्किम में संदिग्ध हालत में हुई सैनिक की मौत, शोक में डूबा पूरा गांव

By Alka Tiwari

Published on:

soldier-dead-body-reached-home

Summary

सिक्किम आर्मी सप्लाई कोर में तैनात सैनिक राजेंद्र सिंह (42) का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह कोटद्वार के जशोधरपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया। यहां से से पूरे सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर कोटद्वार के मुक्तिधाम में ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक राजेंद्र सिंह की सिक्किम ...

विस्तार से पढ़ें:

सिक्किम आर्मी सप्लाई कोर में तैनात सैनिक राजेंद्र सिंह (42) का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह कोटद्वार के जशोधरपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया। यहां से से पूरे सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर कोटद्वार के मुक्तिधाम में ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सैनिक राजेंद्र सिंह की सिक्किम में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि वह अपने स्लीपिंग बैग में सो रहे थे। और अगले दिन वह सुबह मृत अवस्था में मिले।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।