HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सोलन : जामा मस्जिद के बाहर रात के समय नामालूम व्यक्ति ने लगाई गंदगी, DC, SP को दी शिकायत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : शहर में एक हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात करीब 11:00 बजे एक ना मालूम व्यक्ति द्वारा शहर के मॉल रोड पर स्थित जामा मस्जिद के बाहर गंदगी लगाई गई है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोष जाहिर किया है।  मुस्लिम ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : शहर में एक हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात करीब 11:00 बजे एक ना मालूम व्यक्ति द्वारा शहर के मॉल रोड पर स्थित जामा मस्जिद के बाहर गंदगी लगाई गई है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोष जाहिर किया है। 

मुस्लिम समुदाय के लोग डीसी कार्यालय सोलन पहुंचे जहां उन्होंने डीसी सोलन कृतिका कुलहरी और एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा को एक शिकायत पत्र भी दिया है कि जिस व्यक्ति ने यह घिनौनी हरकत की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मोहम्मद यूनुस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एकता के लिए जाना जाता है। लेकिन बीती रात एक शर्मनाक हरकत पेश आई है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शहर के जामा मस्जिद के मेन गेट पर गंदगी लगाई गई है। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष है और पुलिस और डीसी से उन्होंने यह मांग की है कि जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई नामालूम व्यक्ति के ऊपर की जाए।

उन्होंने कहा कि गेट के बाहर सीसीटीवी भी लगा है जिसके माध्यम से पुलिस व्यक्ति की पहचान कर सकती है। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से मांग करते हैं कि सभी धर्मों की रक्षा की जाए।