सोलन : जिला में करीब 20 हज़ार किसानों पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से वंचित होने की तलवार लटक गई है। इन किसानों के पास ई. के.वाई.सी. करवाने का 15 फरवरी तक का ही समय है। यदि इसमें विफल रहे तो इस योजना की 13 वीं किश्त नहीं मिलेगी।
जिला प्रशासन ने किसानों की ई- के.वाई.सी. करवाने के लिए तहसीलों के माध्यम से पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे है।
हैरानी की बात यह है कि किसान इन कैंपों को हलके से ले रहे है। यही वजह है कि जिला सोलन में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या कुल 65,772 है। इसमें से अभी तक करीब 45 हजार किसानों की के.वाई.सी. हुई है। हालांकि यह संख्या थोड़ी और अधिक हो सकती है क्योंकि कई किसानों के के.वाई.सी. अभी अपडेट नहीं हुए है। इस योजना के तहत किसानों को 2000 – 2000 रुपए की तीन किश्तों में हर वर्ष 6 हजार रुपए उनके सीधे खातों में जमा होते है।
डी.सी. सोलन कृतिका कुल्हरी ने किसानों से ई.के.वाई.सी. करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप किए जा रहे है। किसान इसमें के.वाई.सी. करवा सकते है। केवल उन्हीं किसानों को इस योजना की 13वीं किस्त मिलेगी जो के.वाई.सी. करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में करीब 67 प्रतिशत का टारगेट को हासिल किया है। 15 फरवरी तक ई- के.वाई.सी. करवाने का मौका है। जो रह जाएंगे वे इस योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे।