HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सोलन सदर थाना देश के शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों की सूची में शामिल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : प्रदेश का सदर थाना सोलन बेहतरीन कार्य करने के लिए राज्य में पहले और देशभर के टॉप टेन थानों में शामिल हुआ है। गृह मंत्री ने वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान एक समारोह में यह रैंकिंग जारी की। इसके तहत सोलन सदर थाना को प्रमाणपत्र से सम्मानित भी ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : प्रदेश का सदर थाना सोलन बेहतरीन कार्य करने के लिए राज्य में पहले और देशभर के टॉप टेन थानों में शामिल हुआ है। गृह मंत्री ने वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान एक समारोह में यह रैंकिंग जारी की। इसके तहत सोलन सदर थाना को प्रमाणपत्र से सम्मानित भी किया गया है। सदर थाने ने एनडीपीएस, कानून और व्यवस्था, उत्पाद शुल्क, मामलों का शीघ्र निपटारा, पासपोर्ट, हथियार, वारंट का निष्पादन समेत अन्य मामलों में बेहतरीन कार्य किया है। इस रैंक के अनुसार सदर थाना सोलन प्रदेश में पहले और देश में 10 बेहतर कार्य करने वाले थानों में शामिल है। इसमें एसपी सोलन गौरव सिंह की अध्यक्षता में उनकी टीम बेहतरीन कार्य कर रही है। 

सदर थाना पुलिस की टीम चिट्टे के आरोपियों को बाहरी राज्यों से भी पकड़कर सोलन लाई है। चिट्टे के मामले में स्थानीय, बाहरी राज्यों समेत विदेशी आरोपी भी शामिल हैं। इसके अलावा शराब की तस्करी में भी कई गिरफ्तारियां की गई हैं। कोर्ट के मामलों का भी जल्द निपटारा किया है। 

एसपी सोलन ने बताया कि यह सम्मान उनकी टीम की मेहनत से मिला है। उन्होंने सोलन सदर थाना प्रभारी और उनकी टीम को भी बधाई दी है। पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश ने एसपी सोलन और पुलिस स्टेशन के प्रभारी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।