HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सोलन : 08 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सोलन : ज़िला में विधान सभा चुनाव-2022 की मतगणना 08 दिसंबर, 2022 को जिला के पांच मतगणना केन्द्रों में की जाएगी। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना केन्द्र में 14 टेबल ई.वी.एम तथा 01 टेबल इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलेट सिस्टम (ई.टी.पी.बी.एस)/पोस्टल बैलेट के लिए स्थापित किए जाएंगे।

कृतिका कुलहरी ने बताया कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के 133 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) अर्की में की जाएगी, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 115 बूथों की मतगणना राजकीय ड्रिग्री काॅलेज नालागढ़ के बहुउद्देश्य हाॅल एवं पुस्कालय में की जाएगी, 52-दून विधानसभा क्षेत्र  के 98 बूथों की मतगणना राजकीय ड्रिग्री काॅलेज के परीक्षा हाॅल में की जाएगी, 53-सोलन विधानसभा क्षेत्र  के 128 बूथों की मतगणना नगर निगम सोलन के हाॅल में की जाएगी तथा 54-कसौली विधानसभा क्षेत्र के 105 बूथों की मतगणना राजकीय ड्रिग्री काॅलेज सोलन के परीक्षा हाॅल में की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला में कुल 579 मतदान केंद्र में प्रयोग की गई सभी ई.वी.एम मशीनों को स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। इन मशीनांे की कड़ी सुरक्षा ज़िला पुलिस, आर्म्ड पुलिस और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस द्वारा की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कृतिका कुलहरी ने बताया कि मतगणना 08 दिसंबर को प्रातः 08.00 बजे से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि 08 दिसम्बर, 2022 प्रातः 08.00 बजे तक प्राप्त पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) तथा पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना प्रातः 08.00 बजे आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में मोबाईल फोन को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

--advertisement--

    ज़िला सोलन में विधान सभा चुनाव 2022 में कुल 32 प्रत्याशी हैं। इस बार ज़िला सोलन में 12 नवम्बर, 2022 तक कुल 77.08 प्रतिशत मतदान हुआ। ज़िला में ईवीएम के माध्यम से कुल 317573 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 155632 महिलाएं तथा 161934 पुरुष सम्मिलित हैं। ज़िला सोलन में सबसे अधिक मतदान 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 85.25 प्रतिशत तथा सब से कम 53-सोलन विधानसभा क्षेत्र में 66.84 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ज़िला में 7481 पोस्टल बैलेट मतदाता है जिनमें से 6981 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किया गया और 03 दिसम्बर, 2022 तक 4239 पोस्टल बैलेट प्राप्त किए गए।