HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को सौंपी धाड़ता क्षेत्र के लोगों की समस्याएं और मांगे

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सरकाघाट (रीना कुमारी) : धाड़ता क्षेत्र से संबंध रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता  रमेश चन्द भारद्वाज ने, सरौन पंचायत तथा इलाके  के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को धाड़ता क्षेत्र संधोल/टिहरा से लेकर सरकाघाट तक तथा अन्य लोगों की व्यक्तिगत समस्याएं सौंपी।  उन्होंने 15 पन्नों की 100 से ऊपर ...

विस्तार से पढ़ें:

सरकाघाट (रीना कुमारी) : धाड़ता क्षेत्र से संबंध रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता  रमेश चन्द भारद्वाज ने, सरौन पंचायत तथा इलाके  के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को धाड़ता क्षेत्र संधोल/टिहरा से लेकर सरकाघाट तक तथा अन्य लोगों की व्यक्तिगत समस्याएं सौंपी।  उन्होंने 15 पन्नों की 100 से ऊपर समस्या व मांगों की सूची निवारण सहित सौंपी।  इस काम के लिए केंद्रीय मंत्री ने उनकी प्रशंसा भी की।

इन मांगों में मुख्यता राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण को तेज़ गति, बेहतर गुणवत्ता और सुरक्षा सहित बनवाना, प्राथमिकता के आधार पर डंगे लगवाने, वर्क ऑर्डर को जनता हित में बदलवाने, लापरवाही कर रहे कर्मचारियों पर कार्यवाही करवाने तथा क्षेत्र की मांगों में – तनिहार में डिग्री कॉलेज,  टिहरा में कैंटीन, अवाहदेवी में CGHS, पॉली क्लिनिक, बस अड्डे का आधुनिकीकरण, चोलथरा में मेडिकल कॉलेज / संस्थान व राष्ट्रीयकृत बैंक खोलना,  डॉक्टरों की तैनाती, हॉस्पिटल तथा टेला तक सड़क पक्का करना, सरोन पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले सभी रास्तों व 03 शमशान घाटो को पक्का करना,  कच्चे घरों को पक्का घर दिलवाना, धलारा में रास्ते को पक्का करवाना, सरौन पंचायत के हयोड़ गांव, घरभाषड़ा में अ०जा० बस्ती, पट्टडीघाट से खेत्रू व मतेहड़ी से बतालड़ी को PMGSY सड़क से जोड़ना सरकाघाट हॉस्पिटल के लिए विषयज्ञों की नियुक्ति करवाना, लिफ्ट लगवाना, टिहरा मोड़ पर ENT इमारत बनवाना, टिहरा मोड़ से जमसाईं तक तथा पपलोग में समसाई के लिए पुल का निर्माण, सरकाघाट के आसपास  पार्क बनवाना, सीवरेज व्यवस्था को ठीक करवाना, जाहु में एयरपोर्ट, रेलवे लाइन , पंचकर्मा सैंटर चलवाना, सरकाघाट को जाहु से मेट्रो लाइन से जोड़ना, चोलथरा से सरकाघाट वाया पपलोग,  जाहु से कांगू दा गलू तक  सड़को की चौड़ाई पास देने के लिए, बीच बीच में भडाना, जाहु से अवाहदेवी (वाया चंद्रुही, बुंगा) HRTC टैक्सी, किडनी मरीजों को आर्थिक सहायता देना, पक्का घर दिलवाने, सहारा योजना पैंशन के लिए बजट का प्रावधान, दिव्यांगों के पास सभी तरह की बसों में चलवाना, जाति आधार पर कोई भी पद न देना।  आर्थिक आधार पर कमज़ोर लोगों को अतिरिक्त सुविधाएं और आरक्षण की व्यवस्था करने को लेकर, धाड़ता क्षेत्र को सरकाघाट सहित अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र घोषित करना। सभी समुदाय से काबिल व्यक्तियों को तथा हर वर्ग की महिलाओं को भी ओपन सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनाने के लिए, कलखर में यात्रियों के लिए वर्षा आश्रय, सरकाघाट के में बसें उपलब्ध करवाना, सोशल मीडिया पर पैनी नज़र बनाने और नफरत फ़ैलाने वाले लोगों पर कारवाई करने के लिए, खरड़, पंजाब और लघट, बरमाना में पीने की  पानी की समस्याएं को दूर करवाने के लिए, वर्क ऑर्डर की कॉपी दिलवाने के लिए, कम से कम एक व्यक्ति प्रति राशन कार्ड को नौकरी दिलवाने, (सुझाव कर्नल बलवंत बरारी द्वारा दिया गया), प्राइवेट सैक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए बेहतर पॉलिसी बनाने के लिए, आठ घंटे काम के, इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट पर काम करवाने के लिए, सभी के लिए बुढ़ापा पैंशन दिलवाने के लिए, महिलाओं को उनके अनुसार रोज़गार मुहैया करवाने के लिए, मुडखर मंदिर, चोलथरा में अतिरिक्त इमारत बनाने के लिए, भूतपूर्व सैनिकों के लिए ओ० आर० ओ० पी० – 2, की विसंगतियों को दूर करवाने के लिए, सरकाघाट में दिव्यांग भवन तथा सभी बस अड्डों पर दिव्यांगों के लिए सभी सुविधाओं सहित शौचालय निर्माण को ले कर, श्रीमती  दीपा देवी ठाकुर को PMGSY के अधीन मुआवजा दिलवाने, को खुद को सीएम हेल्पाइन 1100 पर से अनब्लॉक करवाने के लिए, इत्यादि कई मांगे व्यक्तिगत तौर से उन्हें दी।  इन सब मांगों को प्रतिलिपि उन्होंने स्थानीय विधायक, चंद्र शेखर, मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ नागरिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा अन्य लोगों के साथ भी सांझा की हैं, जिससे सभी आपसी सहयोग और तालमेल से इन मांगों को अमलीजामा पहना सकें और इस क्षेत्र के रुके हुए विकास को गति मिले।

उन्होंने सांसद से इस क्षेत्र के लिए विशेष बजट की भी मांग की है, जिससे इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।