शिमला : प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है। बुधवार रात को भी रोहतांग, बारालाचा, तंगलंगला दर्रा सहित ऊंची पहाडियां बर्फबारी होने से सफेद हो गई हैं। उधर, मनाली-लेह मार्ग के साथ ग्रांफू-काजा सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है और उदयपुर-पांगी-किलाड़ मार्ग भी भूस्खलन से अवरूद्ध है। ताजा बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 28 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है। आज शिमला समेत अन्य भागों में भी झमाझम बारिश हुई।
बीती रात सोलन में 50.4, रेणुका जी सिरमौर 43.0, नाहन 37.8 और मनाली में 28.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह प्रदेश में 29 सड़कें व 119 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित थे।