HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चम्बा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश, अटल टनल में लगा ढ़ाई किमी लंबा जाम

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

चम्बा : जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई है। इससे एकबार फिर से ठंड लौट आई है। शुक्रवार को सुबह से ही मौसम खराब था और जिला मुख्यालय चम्बा समेत निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही जबकि डल्हौजी, ...

विस्तार से पढ़ें:

चम्बा : जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई है। इससे एकबार फिर से ठंड लौट आई है। शुक्रवार को सुबह से ही मौसम खराब था और जिला मुख्यालय चम्बा समेत निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही जबकि डल्हौजी, भरमौर व पांगी की चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए। यह क्रम देर शाम तक जारी रहा। इससे तापमान में गिरावट आ गई है। शनिवार को भी मौसम खराब रहेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन ने यैलो अलर्ट जारी कर दिया है।

डीसी दुनी चंद राणा ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए भूस्खलन संभावित तथा पहाड़ों पर जाने से परहेज करें। इसके अलावा ट्रैकिंग करना व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। आंधी बिजली चमकने की सूरत में कम से कम 30 मिनट घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला में अलर्ट जारी कर दिया है। लोग एहतियात बरतें। 

बर्फबारी से अटल टनल पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लगा। जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। अटल टनल के दोनों छोरों पर भी दोपहर बाद बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल के तिंदी में हरोली के पास भूस्खलन होने से पांगी मार्ग बंद हो गया है। वहीं मनाली से अटल टनल रोहतांग होकर सिस्सू की ओर करीब 1907 वाहनों की आवाजाही हुई। इस दौरान अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में हल्की बर्फबारी होने से सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों को वापस भेजा गया। इसी बीच, करीब 150 से अधिक वाहन दक्षिणी छोर पर फिसलन होने के कारण अटल टनल के भीतर ही फंस गए और टनल के भीतर लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

लाहौल-स्पीति पुलिस और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहनों को सुरक्षित निकालकर मनाली की ओर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि जिले में आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में मनाली-केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्रा करने से आम लोग व सैलानी परहेज करें।