शिमला : मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा समेत खड़ापत्थर, चौपाल के खिड़की में बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। वहीं, सिरमौर के चूड़धार में 6 इंच तक हिमपात दर्ज किया गया। ताजा बर्फबारी के बाद अपर शिमला में सड़कों पर गाड़ियों की फिसलन शुरू हो गई है।
उधर, चंबा, पांगी, भरमौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। मौसम की करवट के बाद प्रदेश में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है। किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला जिले के ऊंचे क्षेत्रों का पारा माइनस में चला गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर बाद सोलन, सिरमौर, मंडी, चंबा और शिमला जिला के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। शिमला में भी दिन में ही मौसम की करवट के बाद अंधेरा सा छा गया। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है।
बारिश-बर्फबारी के बाद लोगों ने सूखे से राहत की सांस जरूर ली, लेकिन कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब समेत स्टोन फ्रूट और मटर व फूल गोभी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो कल और परसों निचले क्षेत्रों में हल्की धूप खिल सकती है, लेकिन 23 मार्च से प्रदेशभर में फिर बारिश-ओलावृष्टि और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।