HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

रोहतांग में बर्फबारी, शिमला में बारिश के बीच छाई रही धुंध

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में बारिश के बीच दिनभर धुंध छाई रही। शनिवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में बारिश के बीच दिनभर धुंध छाई रही। शनिवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 28 मार्च तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 26 मार्च तक बारिश के आसार हैं। 27 और 28 मार्च को इन जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। एक दिन मौसम खुलने के बाद कुल्लू और लाहौल-स्पीति में फिर मौसम बदल गया है। शुक्रवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज हुई। जिला मुख्यालय कुल्लू में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार दोपहर बाद अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर बर्फ के फाहे भी गिरे। जिला चंबा के कबायली क्षेत्र भरमौर के मणिमहेश, चौबिया, कुगति, खंपरास, बंडगाम, तुंदा, घटौर, क्वारसी सहित ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय धर्मशाला में ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे मौसम बदलने से धर्मशाला में करीब 20 मिनट तक बारिश सहित ओलावृष्टि हुई।