HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

प्रदेश में पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शनिवार को मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश और चोटियों पर बर्फबारी हुई है। चंबा, रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी हुई है। चंबा जिले के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत टेपा में सुबह हल्का हिमपात हुआ। लंगेरा में 4 से 5 इंच बर्फबारी हुई है।  मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 28 मार्च तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ताजा अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार चंबा, कंगड़ा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिले के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज दोपहर 12 बजे तक हल्का हिमपात हो सकता है। वहीं कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, सोलन, किन्नौर और शिमला जिले में बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऊधर, हमीरपुर, ऊना और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई।

प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। केलांग का न्यूनतम तापमान फिर से माइनस में चला गया। शिमला का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, ऊना का 11, मनाली का 4.8 डिग्री, सोलन 9.5 डिग्री, डलहौजी 2.9 डिग्री, कुफरी 3.2 डिग्री, कुकुमसैरी 1.1 डिग्री, नारकंडा 2.2 डिग्री तक लुढ़क गया।