डेस्क: पीओके विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। यहां पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। युद्धविराम रेखा पर मौजूद जिहादी तत्वों की वजह से जनता की जिंदगी खतरे में नजर आ रही है। पाकिस्तानी आर्मी निर्दोष लोगों की जान लेकर खुद को पाक-साफ दिखने के लिए भारतीय सेना पर दरिंदगी का दोष मढ़ रही है। पीओके में ऐसे प्रदर्शनों का होना नई बात नहीं है। हरबार सेना और उसके अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन होते रहते हैं। जो वीडियो ट्विटर पर शेयर हो रहे हैं उनसे पता लगता है कि पीओके में युद्धविराम रेखा पर लोग पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
लोगों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हल्ला बोलते हुए अपने नरो में बताया है कि ‘यह जो दहशतगर्दी है इसके पीछे वर्दी है,’ ‘कातिल फौज, कातिल फौज, पाकिस्तान की बातिल फौज,’ ‘जालिम फौज, जाबेर फौज, पाकिस्तान की कातिल फौज’, ‘चोर फौज चोर फौज, पाकिस्तान की कातिल फौज,’ ‘कश्मीरियों की कातिल फौज, पाकिस्तान की बातिल फौज’, लोगों की जुबां पर ये नारा अहम हैं। यहां के निवासियों के मुताबिक पाकिस्तान ने, भारतीय सेना पर दोष मढ़ने के लिए तेरीनॉट में निर्दोष नागरिकों को मार डाला है। करीब एक महीने पहले भी यहां पर प्रदर्शन हुए थे। सेना पर अक्सर मानवाधिकारों के हनन के आरोप लगते हैं और साथ ही अब पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत केस बना रही हैं। आर्मी कोर्ट की वजह से पीओके में रहने वाले लोगों के बीच डर और दहशत का माहौल है। पीओके के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान में मानवाधिकारों का हनन लगातार जारी है। यहां आर्मी एक्ट के तहत गिरफ्तारियों की वजह से लोगों में डर बढ़ गया है।
विशेषज्ञों के आंकलनुसार पाकिस्तान देश की सरकार ने उन्हें बंधक बना लिया है। गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के अलगाववादी नेता शेख हसन जौहरी ने न्याय और समान अधिकारों की मांग करते हुए पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी है। कुछ महीनों पहले वर्तमान शासन पर फासीवाद का आरोप लगाते हुए आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को आतंकवादी करार दिया था।
अलवता पाकिस्तानी आर्मी के दहशतगर्दी के चलते पोओके में लोगो का जीना दुशवार हो रहा है पीओके में रह रहे लोगो के अनुसार पाकिस्तानी फोज अत्याचारी, कातिल, जालिम, बातिल, चोर होने के साथ साथ मानव अधिकारों का हनन व हत्या करने वाली है जो लगातार पीओके के लोगो पर अपना चाबुक चला रही है इसलिए दरिंदगी के खिलाफ पीओके के लोगो का रोष प्रदर्शन जारी रहेगा