HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में छह HAS अधिकारियों के तबादले, चार को अतिरिक्त कार्यभार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। चार अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग के विशेष सचिव अमरजीत सिंह ने अधिसूचना जारी की है।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव राजीव कुमार को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक लायकराम वर्मा को एडीएम सिरमौर नियुक्त किया गया है। सहायक आयुक्त परवाणू सुरेंद्र कुमार को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोलन, संयुक्त निदेशक मत्स्य विकास शर्मा को नगर निगम पालमपुर का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह को संयुक्त निदेशक मत्स्य बिलासपुर में तैनाती दी गई है। आरटीओ शिमला मनजीत शर्मा अब संयुक्त निदेशक भाषा एवं संस्कृति का कामकाज संभालेंगे। विद्युत नियामक आयोग की सचिव छवि नांटा को संयुक्त निदेशक के अतिरिक्त कार्यभार से पदभार मुक्त किया गया है। एसडीएम थुनाग वचित्र सिंह को एसडीएम जवाली लगाया गया है। सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार को जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक, सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला योगेश चौहान को आरटीओ शिमला और एसडीएम कसौली गौरव महाजन को सहायक आयुक्त परवाणू का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।