पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में एसआईयू की टीम ने डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद जिला सिरमौर के बार्डर एरिया पर स्मैक के बड़े सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। टीम द्वारा पकड़ा गया आरोपी हिमाचल के साथ साथ हरियणा में भी स्मैक बेचने का कारोबार करता था। इस दौरान टीम ने आरोपी के घर से 10 लाख 86 हजार 900 रुपए कैश भी बरामद करने में सफलता पाई।
जानकारी के अनुसार एसपी सिरमौर व एसआईयू की टीम को सुचना मिल रही थी की आरोपी अपने घर पर स्मैक बेचने का धंधा करता है। जिसके बाद डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में एसआईयू टीम ने आरोपी दीन मोहम्मद उर्फ़ सेनिया पुत्र गुलाम दिन निवासी पलहोड़ी पांवटा साहिब के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर व एसआईयू की टीम ने आरोपी के घर से 50 ग्राम स्मैक और 10 लाख 86 हजार 900 रुपए बरामद किए। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।